scorecardresearch
 

सिनसिनाटी ओपेन के अंतिम आठ में पंहुचे सानिया और बोपन्ना

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया एटीपी डब्ल्यूटीए वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि सानिया मिर्जा ने भी मार्टिना हिंगिस के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस (फाइल फोटो)

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया एटीपी डब्ल्यूटीए वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि सानिया मिर्जा ने भी मार्टिना हिंगिस के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई.

Advertisement

आगे बढ़े बोपन्ना और सानिया
पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और मर्जिया ने फ्रांस के पियरे हुगुएस और हर्बर्ट निकोलस माहुत को 1-6, 7-6, 13-11 से हराया. अब उनका सामना इवान डोडिज और मार्सेलो मेलो से होगा जिन्होंने स्टीव जॉनसन और सैम क्वीरे को 7-6, 7-6 से मात दी. महिला वर्ग में सानिया और मार्टिना ने जर्मनी की जूलिया जार्जेस और पोलैंड की क्लाउडिया जांस इग्नासिक को 7-6, 6-4 से मात दी. अब उनकी टक्कर अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी क्रिस्टिना एम और कोको वांडेवेगे से होगी.

इनपुट:भाषा

Advertisement
Advertisement