भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने पहले मुकाबले में आसान जीत दर्ज की. सानिया और बारबोरा की जोड़ी ने महिला डबल्स के मुकाबले में अपने ब्रिटिश प्रतिद्वंदी जोकलेन राय और एना स्मिथ को 6-3, 6-1 से हराया.
सानिया और उनकी जोड़ीदार बारबोरा का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की किंब्रली बिर्रल और प्रिस्किला होन और ऑस्ट्रेलिया चाइनीज़ जोड़ीदार सामांथा स्टोसुर और शुआई झांग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
सानिया ने पिछले साल मार्टिना हिंगिस के साथ मिल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था. उनका लक्ष्य लगातार यह खिताब अपने नाम करना होगा. सानिया इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स और मिक्सड डबल्स खिताब जीत चुकी हैं.
वहीं भारत के रोहन बोप्पना और उनके उरग्वे के जोड़ीदार पाबलो चेवस ने ब्राजील के थोमस बेल्लुकी और अर्जेंटीना के मैक्सिमों गोंजालेज़ को 6-4, 7-6, 7-4 से हराया.