scorecardresearch
 

WTA फाइनल्स: सानिया-कारा की जोड़ी फाइनल में पहुंची

भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक डब्ल्यूटीए फाइनल्स के युगल वर्ग के फाइनल में पहुच गई हैं. सेमीफाइनल में सानिया-कारा की जोड़ी ने शनिवार को चेक गणराज्य की क्वेता पेश्के और स्लोवेनिया की कैटरीना स्रेबोट्निक को 4-6, 7-5, 11-9 से हराया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा की फाइल फोटो
सानिया मिर्जा की फाइल फोटो

भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक डब्ल्यूटीए फाइनल्स के युगल वर्ग के फाइनल में पहुच गई हैं. सेमीफाइनल में सानिया-कारा की जोड़ी ने शनिवार को चेक गणराज्य की क्वेता पेश्के और स्लोवेनिया की कैटरीना स्रेबोट्निक को 4-6, 7-5, 11-9 से हराया. तीसरे सेट में एक समय 6-9 से पिछड़ चुकी तीसरी वरीय सानिया-कारा की जोड़ी ने आखिरी लम्हों में शानदार वापसी की और खिताब जीतने की उम्मीद को बरकरार रखा.

Advertisement

मैच के बाद सानिया मिर्जा ने कहा, ‘यह कमाल है. यहां सभी प्रतिद्वंद्वी कड़े हैं. सब जीतना चाहते हैं. मुझे तीसरे सेट में 6-9 से पिछड़ने के समय पता था कि केवल एक सर्विस की जरूरत है.’

इससे पहले पहला सेट जीत चुकी क्वेता और स्रेबोट्निक की जोड़ी दूसरे सेट में 3-5 से पिछड़ने के बाद वापसी करने में कामयाब रही और सेट का फैसला टाइ-ब्रेक में हुआ.

फाइनल में तीसरी वरीय सानिया और कार की जोड़ी दूसरी वरीय चीन की पेंग शुआई और चीनी ताइपे की ह्शे शु-वी से रविवार को भिड़ेगी. उल्लेखनीय है कि पिछले ही महीने सानिया और कारा की जोड़ी ने यह घोषणा की थी कि यह टूर्नामेंट जोड़ी के रूप में उनका आखिरी मैच होगा.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement