scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपनः सानिया, पेस की जीत से शुरुआत

लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बुधवार को मेंस और विमेंस डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा

लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बुधवार को मेंस और विमेंस डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई. सानिया और चीनी ताइपै की उनकी जोड़ीदार सु वेई सीह ने अर्जेंटीना की मारिया इरिगोएन और स्विट्जरलैंड की रोमिना ओपरैंडी को केवल 48 मिनट में 6-2, 6-0 से शिकस्त दी.

Advertisement

सानिया और सीह की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी का अगला मुकाबला कनाडा की गैब्रिएला दाबरोवस्की और पोलैंड की एलिसिया रोसोलस्का की जोड़ी से होगा. मेंस डबल्स में पेस और दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन की दसवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने स्कॉट लिपस्की और राजीव राम की अमेरिकी जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. उनका अगला मुकाबला स्टीव जॉनसन और सैम क्वेरी की अमेरिकी जोड़ी और सिमोन बोलेली और फैबियो फोगनेनी की इतालवी जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement