टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राष्ट्रपति भवन में शनिवार को भव्य समारोह में प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया. जबकि जीतू राय सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने अर्जुन पुरस्कार हासिल किए.
Sania Mirza receives Khel Ratna award from President Pranab Mukherjee. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rwdNx2BOOU
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
सानिया मिर्जा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से दरबार हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अवॉर्ड प्राप्त किया. इस मौके पर खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. लिएंडर पेस के बाद सानिया देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाली दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं. यह पुरस्कार उन्हें तब दिया गया जब अदालत में उन्हें खेल रत्न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए गए.
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार भी वितरित किए. क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा, मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा और धाविका एम आर पूवम्मा अवॉर्ड लेने के लिये उपस्थित नहीं थे. सेवानिवृत न्यायधीश वीके बाली की अगुवाई वाली समिति ने कुल 17 नामों को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी.
Shuttler K Srikanth awarded Arjuna award (2015) by President Pranab Mukherjee. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/lGxEWVAg34
— ANI (@ANI_news) August 29, 2015
राष्ट्रपति भवन में उपस्थित लोगों की सबसे ज्यादा तालियां सानिया को मिलीं. सानिया ने पदक, प्रमाणपत्र और 7.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया. सोमवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन से पहले सानिया यहां सिर्फ अवॉर्ड लेने के लिए आईं थीं. अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अर्जुन की प्रतिमा, प्रमाणपत्र और पांच लाख रुपये नकद दिए गए.