scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में सानिया मिर्जा और होरिया तेकाऊ की जोड़ी

सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेकाऊ की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई है. सानिया अपने तीसरे मिश्रित युगल खिताब से सिर्फ एक जीत की दूरी पर है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

सानिया मिर्जा और रोमानिया के होरिया तेकाऊ की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंच गई है. सानिया अपने तीसरे मिश्रित युगल खिताब से सिर्फ एक जीत की दूरी पर है.

Advertisement

सानिया और तेकाऊ ने ऑस्ट्रेलिया की जार्मिला जी और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी को लगभग सवा घंटे तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 10-2 से हराया. बराबरी के इस मुकाबले में पहले सेट में सानिया और तेकाऊ टिक नहीं सके. इसमें उन्हें एक भी ब्रेक प्वाइंट नहीं मिला. उन्होंने दूसरे सेट में वापसी की और एकमात्र ब्रेक प्वाइंट को भुनाया. वहीं उनके विरोधियों ने नौ सहज गलतियां की.

निर्णायक सेट में सानिया और तेकाऊ ने एक भी सहज गलती नहीं करते हुए जीत दर्ज की. अब उनका सामना चीन की जि झेंग और अमेरिका के स्काट लिपस्की और फ्रांस की क्रिस्टिना म्लाडेनोविच और कनाडा के डेनियल नेस्टर के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. सानिया और तेकाऊ अगर जीत जाते हैं तो यह सानिया का दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल खिताब होगा. वह 2009 में महेश भूपति के साथ जीत चुकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement