भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिज की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई जिन्होंने पिछले साल के चैम्पियन लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस को सीधे सेटों में हराया.
सानिया और डोडिज को यह मैच जीतने में एक घंटा और 10 मिनट लगे. उन्होंने पेस और हिंगिस को क्वार्टर फाइनल में 7-6, 6-3 से मात दी. अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना वेसनीना और ब्रूनो सुआरेस से होगा.
44 मिनट में जीता पहला सेट
धीमी शुरूआत के बाद सानिया और डोडिज ने पहला सेट 44 मिनट में जीता. दूसरा सेट उनके लिए और भी आसान रहा.
सानिया महिला डबल्स में हिंगिस के साथ फाइनल में पहुंच गई है जहां उनका सामना चेक गणराज्य की सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रिया एच और लूसी राडेका से होगा.