भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी और लिएंडर पेस-मार्टिना हिंगिस की जोडियों ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
सानिया और सोरेस की जोड़ी ने अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस को 7-5, 6-7, 10-8 से हराया. सांतवी वरीय जोड़ी लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने स्पेन की जोड़ी एनाबेल मेडिना और पाब्लो एडुजर की जोड़ी को 6-3, 6-1 से हराया इससे पहले सानिया और चीनी ताइपै की सू वेइ सियेह की जोड़ी विमेन डबल्स के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थीं. जूनियर लड़कों के वर्ग में सुमित नगाल ने दूसरे दौर में जापान के योसुके वतानुकी को 6-2, 6-3 से हराया.
इनपुट भाषा से