scorecardresearch
 

विंबलडनः सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-हिंगिस की 'नंबर-1 जोड़ी'

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की नंबर-1 जोड़ी विंबलडन के विमेन डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. नंबर एक वरीयता वाली इस जोड़ी ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में 9वीं वरीयता वाली ऑस्ट्रेलिया की कैसे डेलाक्वा और चेक रिपब्लिक की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को मात दी.

Advertisement
X
मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा
मार्टिना हिंगिस और सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की नंबर-1 जोड़ी विंबलडन के विमेन डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. नंबर एक वरीयता वाली इस जोड़ी ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में 9वीं वरीयता वाली ऑस्ट्रेलिया की कासे डालाक्वा और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को मात दी.

Advertisement

विंबलडन में सानिया ने दोहराया बेस्ट प्रदर्शन
सानिया इससे पहले 2011 में एलेना वेस्नीना के साथ विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इस तरह सानिया ने इस टूर्नामेंट में अपने अब तक के बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी की. सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कासे डालाक्वा और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा को 7-5, 6-3 से हराया. कोर्ट-3 पर हुआ यह मुकाबला एक घंटे 19 मिनट चला.

आक्रामक होकर खेली सानिया-हिंगिस की जोड़ी
सानिया और मार्टिना ने मैच की आक्रामक शुरुआत की और 27 में से 20 फर्स्ट सर्व प्वाइंट हासिल किए लेकिन विपक्षी खिलाड़ियों ने जोरदार वापसी की और ब्रेक प्वाइंट हासिल किया. इससे हालांकि उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि सानिया-मार्टिना ने दो बार उनकी सर्विस ब्रेक करते हुए सेट 7-5 से अपने नाम किया.

Advertisement

दूसरे सेट में सानिया-हिंगिस अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेलीं. इस सेट में दो बार विपक्षी खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक करने के बाद सानिया और मार्टिन को विपक्षी खिलाड़ियों की खराब सर्विस का भी फायदा मिला.

सानिया-हिंगिस का विंबलडन 2015 में अब तक का सफर
सानिया और मार्टिना ने तीसरे दौर के मुकाबले में स्पेन की अनाबेल मेडिना गेरिग्वेज और एरांता पारा सांतोंजा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का किया था. उससे पहले सानिया और मार्टिना ने पहले दौर में चीन की झेंग साएसाए और कजाकिस्तान की जरीना दियास को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था और फिर दूसरे दौर में इस जोड़ी ने जापान की किमिको दाते क्रूम और इटली की फ्रांसिस्का शियावोन को 6-0, 6-1 से हराया. सेमीफाइनल में सानिया और मार्टिना का सामना अमेरिका की राक्वेल कोप्स जोंस और अबीगेल स्पीयर्स की जोड़ी से होगा.

Advertisement
Advertisement