सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी सीधे सेटों में कैरोलीन गार्सिया और कैटरीना सरेबोटनिक की जोड़ी के हाथों शिकस्त के साथ डब्ल्यूटीए रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से बाहर हो गई.
भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी अंतिम चार में पहुंचने के लिए मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 3-6, 2-6 से हार गई. सानिया और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार ने मैच में दो बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ी लेकिन अपनी सर्विस पांच बार गंवाई और मैच 59 मिनट में हार गई. दोनों जोडि़यों ने चार-चार ब्रेक प्वाइंट भी बचाए.
सानिया और हिंगिस को इस जीत से कुल 32,520 डॉलर की राशि मिली जबकि प्रत्येक को 350 अंक भी मिले. यह टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.
इनपुटः भाषा