भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मेड्रिड ओपन के विमेन्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
वहीं, मेंस डबल्स में महेश भूपति को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. पहले दौर में मिले बाइ के बाद सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने दूसरे दौर में मंगलवार को एक घंटे तक चले मुकाबले में स्लोवाकिया की जानेट हुसारोवा और रोमानिया की रालुका ओलारु की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया.
क्वार्टर फाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी अब अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लुसी सफारोवा से भिड़ेंगी.
जानेट और रालुका की गैरवरीय जोड़ी ने पूरे मैच में दो बार सानिया और मार्टिना की सर्विस तोड़ी, जबकि सानिया-हिंगिस बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी के तीन सर्विस तोड़ने में कामयाब रहीं. दूसरी ओर, भूपति और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार निक किरगियोस को दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और फ्रांस के जेरेमी चार्डी से 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.
इनपुट IANS से