scorecardresearch
 

विंबलडन: क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-हिंगिस की जोड़ी, बोपन्ना- मर्जिया बाहर

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया को पुरुष युगल में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

Advertisement

मौजूदा चैंपियन सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए सोमवार को आसान जीत से विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन रोहन बोपन्ना और रोमानिया के उनके जोड़ीदार फ्लोरिन मर्जिया को पुरुष युगल में हार का सामना करना पड़ा.

46 मिनट में दी करारी शिकस्त
भारतीय टेनिस स्टार सानिया और स्विट्जरलैंड की हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कोर्ट 17 पर खेले गए मैच में अमेरिका की क्रिस्टियाना मैकहेल और लाटविया की येलेना ओस्टापेंको को केवल 46 मिनट में 6-1, 6-0 से करारी शिकस्त दी.

शुरू से ही हावी रही सानिया-हिंगिस की जोड़ी
सानिया और हिंगिस शुरू से ही हावी हो गई और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को किसी भी समय उबरने का मौका नहीं दिया. उन्हें मैच में ब्रेक प्वाइंट के कुल दस मौके मिले, जिसमें से पांच बार वे सफल रही. इस बीच मैकहले और ओस्टोपेंको केवल दो बार ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में पहुंची थी, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाईं.

Advertisement

बोपन्ना-मर्जिया की हार
इस बीच पुरुष युगल में हालांकि बोपन्ना और मर्जिया का अभियान तीसरे दौर में ही थम गया. इस छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स के हाथों दो घंटे 55 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-2, 3-6, 4-6, 7-6, 6-8 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement