scorecardresearch
 

स्टुटगार्ट में थमा सानिया और मार्टिना का अजेय अभियान

वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में अपना पहला मैच खेल रही सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ पोर्श टेनिस ग्रांप्री प्रतियोगिया के शुरू में ही बाहर हो गईं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी के रूप में अपना पहला मैच खेल रही सानिया मिर्जा अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ पोर्श टेनिस ग्रांप्री प्रतियोगिया के शुरू में ही बाहर हो गईं.

Advertisement

भारतीय स्टार सानिया और स्विट्जरलैंड की मार्टिना की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को इस 731,000 डॉलर ईनामी टूर्नामेंट के पहले दौर में क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक और लिचेन्सटीन की स्टेफनी वोग्ट के हाथों 3-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा.

सानिया और मार्टिना की जोड़ी बनाने के बाद यह पहली हार है. इससे उनका लगातार 14 जीत दर्ज करने का अभियान भी थम गया. उन्होंने इस बीच इंडियन वेल्स, मियामी और चार्ल्स्टन में खिताब जीते.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement