भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मैच में रूसी जोड़ी एकातेरीना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 5-7, 7-6 (4) और 7-5 से हराया.
सानिया मिर्जा की जीत पर भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि सानिया ने बहुत अच्छा खेल दिखाया है. हमें खुशी और उन पर गर्व है. राष्ट्रपति ने लिखा है कि सानिया की यह जीत भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी.
Hearty congratulations @MirzaSania @mhingis on winning women's doubles in Wimbledon, @MirzaSania's achievement will inspire youth of India
— President of India (@RashtrapatiBhvn) July 12, 2015
Well played @mhingis & @MirzaSania. You played wonderful tennis & registered a fantastic win at @Wimbledon. We are proud & very happy.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 12, 2015
🏆🎾💪 pic.twitter.com/XVMm3yp9l7
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 12, 2015
Yeah! @mirzasania and I did it again, another final!!! pic.twitter.com/I147AzhgJy
— Martina Hingis (@mhingis) July 10, 2015