scorecardresearch
 

सानिया-मार्टिना ने जीता विंबलडन महिला डबल्स खिताब, PM मोदी ने दी बधाई

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया
सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मैच में रूसी जोड़ी एकातेरीना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 5-7, 7-6 (4) और 7-5 से हराया.

सानिया मिर्जा की जीत पर भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि सानिया ने बहुत अच्छा खेल दिखाया है. हमें खुशी और उन पर गर्व है. राष्ट्रपति ने लिखा है कि सानिया की यह जीत भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी.

Advertisement

बताते चलें कि पहला सेट गंवाने के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने मैच में जबरदस्त वापसी की थी. दूसरा सेट टाई ब्रेकर में खींचा. आखिरी सेट 7-6 से जीत लिया. सानिया ने पहली बार विंबलडन वीमेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है. आज विंबलडन मिक्स डबल्स का फाइनल आज खेला जाएगा.


Advertisement
Advertisement