scorecardresearch
 

सानिया ने बेथानी के साथ जीता सीजन का पहला खिताब

भारत की सानिया मिर्जा ने बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर शुक्रवार को एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अबिगेल स्पीयर्स और राकेल कोप्स जोन्स की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर इस सीजन का पहला और अपने करियर का 23वां खिताब जीता.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा ने बेथानी माटेक सैंड्स
सानिया मिर्जा ने बेथानी माटेक सैंड्स

भारत की सानिया मिर्जा ने बेथानी माटेक सैंड्स के साथ मिलकर शुक्रवार को एपिया इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अबिगेल स्पीयर्स और राकेल कोप्स जोन्स की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर इस सीजन का पहला और अपने करियर का 23वां खिताब जीता.

Advertisement

सानिया और अमेरिका की बेथानी की गैरवरीय जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 69 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया और ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले अपनी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चेतावनी दी. यह सानिया और बेथानी का साथ में पांचवां डब्ल्यूटीए खिताब है. सानिया और बेथानी ने हर सेट में सात ब्रेक प्वाइंट बचाए और इस बीच पांच बार अपनी प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी.

उन्होंने पहले सेट में दो ब्रेक प्वाइंट बनाए, इस जीत से सानिया और बेथानी दोनों को 470 रैकिंग अंक मिले. इसके अलावा दोनों को कुल 39,000 डॉलर पुरस्कार राशि भी मिली. जीत के बाद सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फोटो शेयर कीः


Advertisement
Advertisement