जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बीते गुरुवार को हुए आतंकी हमले के बाद ट्विटर पर कई मशहूर हस्तियां अपनी संवेदना प्रकट कर रही हैं. पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है. सानिया मिर्जा ने लिखा, 'यह पोस्ट उन लोगों के लिए है, जो सोचते हैं कि मशहूर हस्तियों के रूप में हमें किसी हमले की निंदा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करनी चाहिए, यह साबित करने के लिए कि हम देशभक्त हैं और हमें देश की परवाह है. क्यों?? क्योंकि हम सेलेब्स हैं.'
सानिया ने आगे लिखा, 'और आप में से कुछ ऐसे निराश व्यक्ति हैं, जिनके पास अपने गुस्से को निकालने के लिए कोई टारगेट नहीं है तो नफरत फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.' सानिया ने आगे लिखा, 'मैं अपने देश के लिए खेलती हूं, इसके देश के लिए पसीना बहाती हूं और इसी तरह मैं अपने देश की सेवा करती हूं और साथ ही अपने CRPF के जवानों और उनके परिवार के साथ खड़ी हूं.'
We stand united 🕯 #PulwamaAttack pic.twitter.com/Cmeij5X1On
— Sania Mirza (@MirzaSania) February 17, 2019
सानिया ने आगे लिखा कि '14 फरवरी का दिन भारत के लिए एक काला दिन था और मैं उम्मीद करती हूं कि हमें फिर ऐसा दिन न देखना पड़े. यह दिन कभी नहीं भूला जाएगा. मैं शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. गुस्सा तभी तक अच्छा है, जब तक इससे कुछ अच्छा निकलकर आ रहा है और किसी व्यक्ति को ट्रोल करने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा.'
बता दें कि इस आतंकी हमले से पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है और हर कोई शहीद जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्से में हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने फिदायीन हमला किया. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर अब तक के सबसे बड़े फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए.
जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया.
बता दें कि सानिया मिर्जा भारत के लिए टेनिस खेलती हैं और उन्होंने पूरी दुनिया में अपने वतन का तिरंगा लहराया है. लेकिन, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने पर उन्हें कई बार असामान्य टीका टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा. सानिया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद भारत और पाकिस्तान के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सानिया के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग और भी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.
आपकी बात से मैं सहमत हूँ @MirzaSania आप हमारे देश की गौरव हैं। देशभक्ति Social Media पर दिखना ज़रूरी नहीं, पर जब #PulwamaTerrorAttack की तरह घटनाए होती है तो लोगों की अपेक्षाए सिलेब्रिटीज़ से यही होती है कि वो खुल के अपना रोष प्रकट करे जैसे कि बाक़ी मुद्दों पे करते है 🇮🇳
— Abhinavpratapsingh (@Abhinav345) February 17, 2019
Hope one day 🇵🇰 & 🇮🇳 find peace and co exist together, they forget that this was once 1 country so are more unless the same people just different religions who have managed to live together for century’s before partition. Love and peace ✌️
— sham (@ShamShamkhan17) February 17, 2019
We, Pakistanis never ask Shoaib Malik to condemn Indian atrocities in Kashmir.
Why do you Indians keep crying for Sania to condemn the activities of freedom fighters?
— Talal Dar (@DarTalal) February 17, 2019
We are not asking her to condemn any..but we are ordering her to not to play for India that's it
— Tweet@moon (@Tweetmoon2) February 17, 2019
हमें सिर्फ पाकिस्तान से ही नहीँ बल्कि कश्मीर से भी हर तरह का आयात-निर्यात बन्द कर देना चाहिये,
क्योंकि हमसे business करके जो भी कमाई उन्हें होती है उसका एक बहुत बड़ा हिस्सा शायद #PulwamaAttack जैसी वारदातों के लिये खर्च किया जाता है ।
— tk_shiv🇮🇳 (@trilokshivhare) February 17, 2019
Yes .I understand. I love you Sania. You are India's daughter. God bless you.
— 2048 (@anju7n) February 17, 2019
U said u r with crpf jawans, then choose between ind and pak,
— Palash shende (@Palashshende6) February 17, 2019
It you are in pakistan it will be better to leave it soon it will be converted in to kabristan.
— Abhishek Verma (@aohavelipe) February 17, 2019
Enough with the peace. We are trying to establish peace for 70 years with your husband's country. We gave MFN to pak, they never reverted the same to us. We always tried and lost our soldiers but this time we need to act, if you can't understand please leave the matter to Gov.
— vinit grover (@realgrover) February 17, 2019
Well said bhabi we can feel that Indian people are facing a great loss, but they should control their anger and emotions and think positive for the sake and peace of the region. Pakistan itself fighting itself against terrorism for decades #PulwamaTerrorAttack #pakistan
— Zahoor Ul Haq 🇵🇰 ظہور (@iamzahoor_haq) February 17, 2019
Ma'am, u r right but in your letter u didn't mention anything against Pakistan. We r not questioning ur patriotism but what about Pak. U wrote such a big letter but was there no space for 7 letters - Pakistan ????
— सिंधु (@ImKrSindhu) February 17, 2019
At least u should have named Pakistan in this tweet.Even government has named Pakistan,everybody is not speaking gibrish,everyone is hurt and that's why we expect that the people on pedestal should at least condemn these attacks.Don't forget u r a daughter of india first.Jai hind
— Ajay Chauhan (@AjayCha45139667) February 17, 2019
Pakistani se shadi krne ko kisni bola thaaa
— Pranay Mokal (@MokalPranay) February 17, 2019
Maidam ji fek imotion mat dikhaoo
— Indu Rani Chaurasiya (@InduChaurasiya) February 17, 2019
We are fully confident on our system as well as our PM @PMOIndia to remove PAK from the world map.
India wants justice.
— Dheeraj Sharma🇮🇳 (@MrDhiru1996) February 17, 2019
सानिया जी, आप शहीदों के सम्मान को लेकर टिप्पणी करें अथवा ना करें । उससे देश की भावना को फ्रख नहीं पड़ता । लेकिन फिर भी अगर आप पोस्ट करते है तो शांति की बात अब इस समय बिल्कुल भी ना करे । जब देश का खून उबाल मार रहा हो और आक्रोशित हो ।
— ABHISHEK BARDIYA (@ABHISHEKBARDIY8) February 17, 2019
चल ठीक है मान लिया कि तू बड़ी देश भक्त है ,तेरे सिवा कोई और सेलिब्रिटी देशभक्त नही बन सकता,लेकिन तू भी तो अपनी देश भक्ति ट्विटर पर ही बता रही है और रही बात शहीदों के परिवार के साथ खड़े रहने की वो तो पूरा देश उनके साथ है ।अपने मेडल अपने पास रख न हमे चाहिए न शहीदों के परिवारों को।
— 🇮🇳Pk💂🇮🇳 (@PankajVani3) February 17, 2019
Social media par hum aapko deshbhakti dekhne ke liye nahi bol rahe madam mirza .
Par 2 word to likh sakte the
— iMahesh (@MaheshSuhag) February 17, 2019
आप शांति की बात करते है लेकिन अापको पता होना चाहिए कि इस शांति के चक्कर में हमने हजारों खो दिए । लेकिन अब और नहीं । आपको बोलना ही है तो पाकिस्तान द्वारा संरक्षित आतंकवाद पर बोलिए । उनको करारा जवाब दीजिए ।
— ABHISHEK BARDIYA (@ABHISHEKBARDIY8) February 17, 2019