प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को पसंद करने वालों की लिस्ट में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी जुड़ गया है. सानिया मिर्जा ने मोदी को ऊर्जावान व्यक्तित्व वाला बताकर उनकी तारीफ की.
डब्ल्यूटीए फाइनल्स में महिला युगल खिताब जीतने पर मोदी से मिली बधाई के बारे में पूछा गया तो सानिया ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. सिंगापुर से खिताब जीतकर लौटीं सानिया ने कहा, मोदी बेहद ऊर्जावान व्यक्तित्व के मालिक हैं. वह एक शानदार नेता हैं. मैं उनसे दो बार मिल चुकी हूं.
सानिया ने कहा कि मोदी ने मुझसे कई बार ट्विटर पर संपर्क किया और यह बेहद रोमांचक हैं. जब भी मैं जीतती हूं, वह मुझे काफी प्रोत्साहन देते हैं. मेरे खयाल से एक प्रधानमंत्री के लिए किसी खिलाड़ी की उपलब्धि पर ध्यान देना और उसे प्रोत्साहित करना बहुत ही शानदार बात है.