रोजर्स कप के सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा WTA डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं. जबकि ATP डबल्स रैंकिंग में रोहन बोपन्ना एक पायदान चढकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
हार के बाद भी हैं नंबर वन
सानिया और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को टोरंटो में चल रहे रोजर्स कप के सेमीफाइनल में कैरोलिन गार्सिया और कैटरीना स्रेबोत्निक ने 6-3, 6-2 से हराया. इस हार के बावजूद सानिया रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं.
बोपन्ना पहुंचे नंबर नौ पर
वहीं एटीपी युगल रैंकिंग में बोपन्ना एक पायदान चढकर नौवें स्थान पर आ गए हैं जबकि अनुभवी लिएंडर पेस तीन पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एकल रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन 148वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि युकी भांबरी तीन पायदान खिसककर 149वें स्थान पर आ गए हैं. साकेत मायेनी चार पायदान चढकर 194वें स्थान पर हैं.
विलियम्स हैं सिंगल्स की टॉपर
रोजर्स कप के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की युवा खिलाड़ी बेलिंडा बेंचिच से हारने के बावजूद अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स महिला रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. रूस की मारिया शारापोवा दूसरे और रोमानिया की सिमोना हालेप तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.
जोकोविक पुरुषों में नंबर वन
पुरूष रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि उन्हें हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीतने वाले ब्रिटेन के एंडी मर्रे एक पायदान चढकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जबकि स्विस धुरंधर रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
इनपुट: भाषा