scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा की टॉप रैंकिंग बरकरार, बोपन्ना नौवें पर पहुंचे

रोजर्स कप के सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा WTA डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं. जबकि ATP डबल्स रैंकिंग में रोहन बोपन्ना एक पायदान चढकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

रोजर्स कप के सेमीफाइनल में हारने के बावजूद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा WTA डबल्स रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं. जबकि ATP डबल्स रैंकिंग में रोहन बोपन्ना एक पायदान चढकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

हार के बाद भी हैं नंबर वन
सानिया और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को टोरंटो में चल रहे रोजर्स कप के सेमीफाइनल में कैरोलिन गार्सिया और कैटरीना स्रेबोत्निक ने 6-3, 6-2 से हराया. इस हार के बावजूद सानिया रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं.

बोपन्ना पहुंचे नंबर नौ पर
वहीं एटीपी युगल रैंकिंग में बोपन्ना एक पायदान चढकर नौवें स्थान पर आ गए हैं जबकि अनुभवी लिएंडर पेस तीन पायदान चढकर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एकल रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन 148वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि युकी भांबरी तीन पायदान खिसककर 149वें स्थान पर आ गए हैं. साकेत मायेनी चार पायदान चढकर 194वें स्थान पर हैं.

विलियम्स हैं सिंगल्स की टॉपर
रोजर्स कप के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की युवा खिलाड़ी बेलिंडा बेंचिच से हारने के बावजूद अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स महिला रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. रूस की मारिया शारापोवा दूसरे और रोमानिया की सिमोना हालेप तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं.

Advertisement

जोकोविक पुरुषों में नंबर वन
पुरूष रैंकिंग में सर्बिया के नोवाक जोकोविच शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि उन्हें हराकर मांट्रियल मास्टर्स खिताब जीतने वाले ब्रिटेन के एंडी मर्रे एक पायदान चढकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जबकि स्विस धुरंधर रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement