scorecardresearch
 

सानिया की चोट की फोटो ट्विटर पर हुई वायरल

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोटिल हो गई हैं, उनकी गर्दन में चोट आ गई है. इस चोट की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और यह तस्वीर वायरल हो गई है.

Advertisement
X
File photo: सानिया मिर्जा
32
File photo: सानिया मिर्जा

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोटिल हो गई हैं, उनकी गर्दन में मोच आ गई है. इस चोट की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और यह तस्वीर वायरल हो गई है.

Advertisement

टेनिस खेलने के दौरान सानिया की गर्दन पर बॉल लगी और वो गिर पड़ीं. सानिया ने जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है उसमें चोट का नीला निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.


जीत से 2015 सीजन की शुरुआत
गौरतलब है सानिया ने अपनी नई जोड़ीदार सु वेई सीह के साथ डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ 2015 सीजन की शुरुआत की थी. 10 लाख अमेरिकी डॉलर की इस प्रतियोगिता में भारत ताइपे जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और क्रोशियाई जोडी जर्मिला गाजदोसोवा और तोमलजानोविक को हराया था.

Advertisement
Advertisement