टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा चोटिल हो गई हैं, उनकी गर्दन में मोच आ गई है. इस चोट की तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है और यह तस्वीर वायरल हो गई है.
टेनिस खेलने के दौरान सानिया की गर्दन पर बॉल लगी और वो गिर पड़ीं. सानिया ने जो तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है उसमें चोट का नीला निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.
War wounds 😔 fell in my match,went down pretty hard!!Jerked my neck as well .. Thankfully hav a day off today.. pic.twitter.com/VkPkEsEHRU
— Sania Mirza (@MirzaSania) January 8, 2015