भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने 2 दिन पर अपने फैंस को ट्वीट करते हुए खुशखबरी दी थी कि वह मां बनने वाली है. सानिया ने पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है और अब देश-दुनिया ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सानिया के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं.
शोएब के साथ क्रिकेट खेलने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी सानिया भाभी और भाई शोएब को इस खबर के लिए बधाई दे रहे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दंपति को इस खुशखबरी के लिए बधाई देते हुए ट्वीट किया.
Just heard , Many congratulation to @realshoaibmalik and @MirzaSania on the new addition in the family!!#Parenthood #baby #mubarak
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 23, 2018
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी फवाद आलम और शहदाब खान ने भी सानिया भाभी को इसके लिए बधाई दी है.
Congratulations @realshoaibmalik bhai and @MirzaSania bhabi. May #MirzaMalik be a symbol of peace for our region. pic.twitter.com/zyVqEE9jDE
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) April 24, 2018
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी सानिया-शोएब को बधाई देते हुए लिखा, 'नए मम्मी-डेडी को शुभकामनाएं, मेरा परिवार आप लोगों के लिए काफी खुश है.'
Congratulations @realshoaibmalik & @MirzaSania What a wonderful news...Best wishes for the new Mummy&Daddy...Me and my family very happy and excited for you guys.
— Waqar Younis (@waqyounis99) April 24, 2018
सानिया और शोएब को बधाई देने वालों में बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और साइना नेहवाल भी शामिल हैं. ज्वाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बधाई सानिया, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं.'
बधाई देने वालों में कुछ लोग ऐसे लोग भी हैं दो आने वाली संतान के लिए नाम सुझा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियन पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने ट्वीट कर सानिया को बधाई दी और होने वाले संतान का नाम ‘कश्मीर’ रखने को कहा है.
Congratulations!
You should name it "Kashmir" https://t.co/hhzZQkjYKL
— Dennistronomy (@DennisCricket_) April 23, 2018
बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और कई पत्रकारों ने भी सानिया-शोएब को लिए खुशखबरी के लिए बधाई दी है. मशहूर निर्देशक फराह खान ने लिखा, अच्छी खबरों के छुपाना मुश्किल होता है, शुक्रिया, आखिर तुमने बता ही दिया.'
CONGRATULATIONS!! N thank God ul hav announced finally! It was tough keeping this good news a secret for so long♥️ https://t.co/bCywj1Xy3J
— Farah Khan (@TheFarahKhan) April 23, 2018
बता दें कि साल 2010 में सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से हैदराबाद में शादी की थी. शादी के 8 साल बाद सानिया-शोएब की यह पहली संतान होगी.