scorecardresearch
 

सानिया के घुटने में चोट, साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेलेंगी

सानिया ने कहा-  'मुझे घुटने में ऐसी जगह चोट लगी है, जिसे जम्पर्स नी कहते हैं. इसमें बहुत दर्द होता है.'

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (ट्विटर)
सानिया मिर्जा (ट्विटर)

Advertisement

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. जयदीप मुखर्जी अकादमी में आयोजित प्रेमजीत लाल इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट के दौरान सानिया ने यह जानकारी दी. सानिया ने ऑस्ट्रेलिया ओपन का डबल्स टाइटल 2016 में जीता था, जबकि 2009 में वह मिक्स्ड डबल्स में चैंपियन रही थीं.

सानिया ने कहा, 'मुझे घुटने में ऐसी जगह चोट लगी है, जिसे जम्पर्स नी कहते हैं. इसमें बहुत दर्द होता है. मैं चलने में तो सक्षम हूं, लेकिन खेलने में सक्षम नहीं हूं. यह सबसे बड़ी समस्या है.' 31 साल की टेनिस खिलाड़ी ने कहा, 'मैंने जब पिछले कुछ माह में अपने चिकित्सकों से बात की थी, तो उन्होंने मुझे कुछ माह के आराम की सलाह दी थी. इसके बाद देखते हैं कि सर्जरी या इंजेक्शन के बाद देखते हैं कि क्या होता है?'

Advertisement

सानिया ने कहा, 'मैं इस बारे में आपको स्पष्ट नहीं बता पाऊंगी, लेकिन निश्चित तौर पर मैं अगले साल ऑस्ट्रेलिया ओपन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी.' सानिया ने कहा कि उन्हें टेनिस कोर्ट में वापसी करने में समय लगेगा. उन्होंने आशा जताई है कि वह अगले साल कॉमनवेल्थ गेम्स (4 से 15 अप्रैल तक) और एशियाई खेलों (18 अगस्त से 2 सितम्बर) में हिस्सा ले पाएंगी.

प्रेमजीत लाल इन्विटेशनल टेनिस टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलने वाला है और इसमें सानिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुईं. उनके साथ इसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी विजय अमृतराज और सोमदेव देववर्मन भी शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement