डबल्स रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में दोहरी जीत हासिल की. सानिया मिर्जा ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के छठे दिन शनिवार को महिला युगल और मिश्रित युगल दोनों स्पर्धाओं के मैचों में दोहरी जीत हासिल की.
मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर किचेनोक को हराया
शो कोर्ट-2 पर हुए महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में सानिया ने स्विट्जरलैंड की अपनी साथी मार्टिना हिंगिस के साथ खेलते हुए यूक्रेन की किचेनोक बहनों को हराया. सानिया-मार्टिना की नंबर एक जोड़ी ने ल्यूडमायला और नाडिया किचेनोक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से मात दी.
क्रोएशिया के इवान के साथ जीता मिश्रित युगल
इसके बाद हुए मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में सानिया ने क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ खेलते हुए आजला टॉमलैनोविक और किन किर्जियोस की स्थानीय जोड़ी को महज़ 59 मिनट में 7-5, 6-1 से हरा दिया.
सानिया की नजर अगले दौर पर
सानिया-मार्टिना की जोड़ी अब महिला युगल वर्ग के तीसरे दौर में रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और इटली की रॉबर्ट विंची की जोड़ी से भिड़ेगी. वहीं मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे दौर में अब सानिया -डोडिग की जोड़ी का सामना कजाकिस्तान की यारोस्लाव श्वेदोवा और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी से होगा.
जूनियर वर्ग में उभर रही हैं करमन कौर
जूनियर महिला एकल वर्ग में भारत की उभरती सितारा करमन कौर थांडी ने ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गाडेकी को कोर्ट-10 पर हुए एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-4 से हरा दिया. करमन अब अगले दौर में हंगरी की पन्ना यूडवार्डी से भिड़ेंगी. महिला एकल जूनियर वर्ग में 10वीं वरीय भारत की ही एक अन्य खिलाड़ी प्रांजला यादलापल्ली ने जापान की मायूका आइकावा को 6-4, 5-7, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में एंट्री कर ली है.