कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शोएब मलिक और टीनो बेस्ट के बीच हुई झड़प के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर की पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर कहा कि काश शोएब ने 'इडियट' बेस्ट को थप्पड़ जड़ दिया होता.
सानिया ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट के मैदान पर नस्लीय टिप्पणी. शर्मनाक, मुझे पता है कि शोएब ने उसे थप्पड़ नहीं मारा लेकिन मुझे लगता है कि उसे मारना चाहिये था. #tinobest #idiot'
Racial abusing on a cricket field?disgusting.i knw @realshoaibmalik didn't hit him but how I wish he would hav! #tinobest #idiot
— Sania Mirza (@MirzaSania) July 24, 2014
सेंट लूसिया के लिए खेल रहे शोएब ने 49 रन बनाये थे और ड्वेन स्मिथ (नाबाद 110) के साथ अहम साझेदारी की, लेकिन बेस्ट को दो चौके जड़ने के बाद उसके साथ उनका झगड़ा हो गया. दोनों ने न सिर्फ मैदान पर एक दूसरे को अपशब्द कहे बल्कि होटल में भी लड़ाई जारी रही. सीपीएल आयोजकों ने इस घटना को मामूली बताया है लेकिन खिलाड़ियों पर मैच फीस का भारी जुर्माना लगाया गया. शोएब को आधी मैच फीस और बेस्ट को 60 प्रतिशत गंवाना पड़ा.