ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस आमने-सामने हो सकते हैं. दोनों ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने बुधवार को केसी डेलाक्वा और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में सिर्फ 53 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया. पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की सातवीं वरीय जोड़ी ने भी चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और आस्टि्रया के एलेक्जेंडर पेया की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया.
सानिया और सोरेस ने दोनों सेटों में दो दो बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी. इस शीर्ष वरीय जोड़ी पहले सेट में किसी ब्रेक प्वॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा जबकि दूसरे सेट में उन्होंने दो ब्रेक प्वॉइंट बचाए. सानिया और सोरेस को फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोड़ी, कारा ब्लैक और जुआन सबेस्टियन काबल की पांचवीं वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा.
पेस और हिंगिस को सेमीफाइनल में ताइपे की सु वेई सीह और उरूग्वे के पाब्लो कुएवास तथा स्लोवाकिया की कटरीना सरेबोटनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना करना होगा. इस बीच लड़कों के एकल वर्ग में सुमित नागल ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमान्स के हाथों 1-6, 1-6 की शिकस्त के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए.
सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया-
That winning Style of @MirzaSania 😍 congrats Girl for making into #AusOpen #Semifinal #SaniaMirza #DesiGirl... https://t.co/UrxGstbNDm
— Proud SRKian Girl © (@SRKsAsliAngel) January 28, 2015