scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपनः सानिया-सोरेस, पेस-हिंगिस की जोड़ियां सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस आमने-सामने हो सकते हैं. दोनों ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और सोरेस
सानिया मिर्जा और सोरेस

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस आमने-सामने हो सकते हैं. दोनों ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement

सानिया और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने बुधवार को केसी डेलाक्वा और जॉन पीयर्स की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में सिर्फ 53 मिनट में 6-2, 6-2 से हराया. पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की सातवीं वरीय जोड़ी ने भी चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और आस्टि्रया के एलेक्जेंडर पेया की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराया.

सानिया और सोरेस ने दोनों सेटों में दो दो बार अपने प्रतिद्वंद्वियों की सर्विस तोड़ी. इस शीर्ष वरीय जोड़ी पहले सेट में किसी ब्रेक प्वॉइंट का सामना नहीं करना पड़ा जबकि दूसरे सेट में उन्होंने दो ब्रेक प्वॉइंट बचाए. सानिया और सोरेस को फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रिस्टीना म्लाडेनोविच और डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोड़ी, कारा ब्लैक और जुआन सबेस्टियन काबल की पांचवीं वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा.

Advertisement

पेस और हिंगिस को सेमीफाइनल में ताइपे की सु वेई सीह और उरूग्वे के पाब्लो कुएवास तथा स्लोवाकिया की कटरीना सरेबोटनिक और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना करना होगा. इस बीच लड़कों के एकल वर्ग में सुमित नागल ऑस्ट्रेलिया के मार्क पोलमान्स के हाथों 1-6, 1-6 की शिकस्त के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए.

सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया-

Advertisement
Advertisement