scorecardresearch
 

संजू सैमसन ने राष्ट्रीय टीम में चुने जाने पर जताई खुशी

केरल के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में चुने जाने पर खुशी जताई है. सैमसन ने कहा कि वह चुने जाने पर बेहद खुश हैं और अपना साथ देने वालों के प्रति आभार जताते हैं.

Advertisement
X
संजू सैमसन की फाइल फोटो (सौजन्‍य: पीटीआई)
संजू सैमसन की फाइल फोटो (सौजन्‍य: पीटीआई)

केरल के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज संजू सैमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में चुने जाने पर खुशी जताई है. सैमसन ने कहा कि वह चुने जाने पर बेहद खुश हैं और अपना साथ देने वालों के प्रति आभार जताते हैं.

Advertisement

अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज और एक इंटरनेशनल टी-20 मैच के लिए टीम का चयन किया है. टीम में 17 सदस्‍यों का चयन किया गया है. अपने चुने जाने की खबर पाकर सैमसन ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं और मेरा समर्थन करने वाले हर व्यक्ति का मैं शुक्रगुजार हूं.'

टीम इंडिया में केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले सैमसन चौथे क्रिकेटर हैं. इससे पहले टीनू योहानन, एबी कुरुविला और स्पॉट फिक्सिंग का दंश झेल रहे तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत राष्ट्रीय टीम में जगह बना चुके है. सैमसन के पिता दिल्ली पुलिस में सिपाही थे और अपने दोनों बेटों की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए वह वोलंटियरी रिटायरमेंट लेकर वापस केरल चले गए थे.

केरल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष टीसी मैथ्यू ने कहा कि वह लंबे समय से इस सुखद समाचार का इंतजार कर रहे थे. मैथ्यू ने कहा, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आखिर उसने अपनी मंजिल हासिल कर ही ली. अभी वह सिर्फ 19 साल का है. बावजूद इसके उसने बहुत ही परिपक्वता का प्रदर्शन किया है.'

Advertisement
Advertisement