scorecardresearch
 

सरदार सिंह ने पूरा किया 'आइस बकेट चैलेंज', सचिन तेंदुलकर को किया नॉमिनेट

भारतीय हॉकी टीम कप्तान सरदार सिंह ने शुक्रवार को एएलएस आइस बकेट चैलेंज लिया और उन्होंने इसके लिए अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और हॉलैंड के पूर्व कप्तान टेयून डि नूएर को चैलेंज दिया है.

Advertisement
X
सरदार सिंह ने लिया आइस बकेट चैलेंज
सरदार सिंह ने लिया आइस बकेट चैलेंज

भारतीय हॉकी टीम कप्तान सरदार सिंह ने शुक्रवार को एएलएस आइस बकेट चैलेंज लिया और उन्होंने इसके लिए अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और हॉलैंड के पूर्व कप्तान टेयून डि नूएर को चैलेंज दिया है.

Advertisement

सरदार ने मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम में ये चैलेंज पूरा किया. भारतीय टीम इंचियोन एशियाई खेलों से पहले यहां ट्रेनिंग में जुटी है. आइस बकेट चैलेंज एएलएस (मस्तिष्क संबंधित बीमारी) के लिए जागरुक करने और इसके लिए फंड इकट्ठा करने के लिए किया जा रहा है.

सरदार सिंह ने जिन तीन दिग्गज हस्तियों को ये चैलेंज दिया है, अगर वो इसे पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें एएलएस एसोसिएशन को डोनेशन मनी देनी होगी.

सरदार ने हॉलैंड हॉकी टीम के गोलकीपर जाप स्कोटमैन द्वारा दिया गया चैलेंज स्वीकार किया. सरदार के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी इस चुनौती को लिया और इसे पूरा किया. हॉकी टीम ने फिर भारतीय क्रिकेट टीम, भारतीय महिला हॉकी टीम और ऑस्ट्रेलियाई पुरुष हॉकी टीम को इस चैलेंज के लिए नामांकित किया.

Advertisement
Advertisement