मलेशिया के ईपोह में 24 अगस्त से एक सितंबर के बीच होने वाली एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में चोट से जूझ रही युवा भारतीय हॉकी टीम की कमान सरदार सिंह संभालेंगे. हॉकी इंडिया (एचआई) ने रविवार को यह घोषणा की.
भारतीय टीम के महत्वपूर्ण स्ट्राइकर दानिश मुज्तबा, एसवी सुनील, गुरविंदर सिंह चांडी और आकाशदीप सिंह चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. उनकी जगह भारतीय अग्रिमपंक्ति में नितिन थिमैया, मंदीप सिंह, मलाक सिंह, रमनदीप सिंह और निकिन थिमैया जैसे युवाओं को शामिल किया गया है.
इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में रक्षापंक्ति के खिलाड़ी अमित रोहिदास और मध्यपंक्ति के खिलाड़ी एस. के. उथप्पा ने वापसी की है. गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को वी. आर. रघुनाथ के स्थान पर सरदार सिंह के सहयोगी कप्तान के रूप में शामिल किया गया है.
एशिया कप में भारत को दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और ओमान के साथ पूल बी में रखा गया है. पूल ए में पाकिस्तान, जापान, मलेशिया और चीनी ताइपे टीमें हैं. भारत 24 अगस्त से ओमान के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद 26 अगस्त को उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से तथा 28 अगस्त को बांग्लादेश से मुकाबला होगा. भारतीय दल ईपोह के लिए 16 अगस्त को रवाना होगी.
भारतीय दल-
गोलकीपर- पी. आर. श्रीजेश (उप कप्तान), पी. टी. राव.
रक्षापंक्ति- वी. आर. रघुनाथ, रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, बिरेंद्र लाकड़ा, गुरमेल सिंह.
मध्यपंक्ति- सरदार सिंह (कप्तान), मनप्रीत सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, धरमवीर सिंह, एस. के. उथप्पा.
अग्रिमपंक्ति- रमनदीप सिंह, नितिन थिमैया, मंदीप सिंह, मलक सिंह, निकिन थिमैया.