scorecardresearch
 

एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक होंगे सरदार सिंह

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में शुरू हो रहे 17वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा लेकर भारतीय दल की अगुवाई करेंगे.

Advertisement
X
दुनिया के श्रेष्ठ मिडफील्डरों में शुमार सरदार
दुनिया के श्रेष्ठ मिडफील्डरों में शुमार सरदार

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन में शुरू हो रहे 17वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में तिरंगा लेकर भारतीय दल की अगुवाई करेंगे.

Advertisement

विश्व हॉकी के श्रेष्ठ मिडफील्डरों में एक माने जाने वाले सरदार एशियाई खेल मशाल प्रज्जवलन समारोह में भी शामिल हुए थे. यह समारोह बीते महीने ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया गया था.

सरदार दूसरी बार भारत के लिए एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. कप्तान ने 2006 में अपने करियर का पहला मैच खेला था और अब तक वह 191 मैच खेल चुके हैं.

सरदार ने भारत के लिए ओलम्पिक, विश्व कप, वर्ल्ड लीग, एशिया कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया है.

वर्ष 2010 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए एफआईएच ने उन्हें अपनी स्टार टीम का हिस्सा बनाया था.v एशियाई खेलों का आयोजन 19 सितम्बर से चार अक्टूबर के बीच होगा.

Advertisement
Advertisement