scorecardresearch
 

बॉक्सर सरिता देवी पर हो सकती है सख्त कार्रवाई, ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं: AIBA

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने कहा है कि ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती और जल्द ही उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.

Advertisement
X
एल सरिता देवी
एल सरिता देवी

एशियन गेम्स में विरोध दर्शाते हुए अपना मेडल स्वीकार करने से इनकार करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी को इसके लिए कड़ी सजा झेलनी पड़ सकती है. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने कहा है कि ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

एआईबीए ने कहा कि दक्षिण कोरिया के इंचियोन में सितंबर में हुए एशियन गेम्स की मुक्केबाजी स्पर्धा के लाइटवेट वर्ग में सरिता अपने मुकाबले में हार गई थीं, सरिता ने मेडल वितरण समारोह के दौरान विरोध दर्ज करते हुए अपना मेडल विरोधी खिलाड़ी को देने की कोशिश की थी. सरिता और तीन कोचों पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध के कारण ये लोग दक्षिण कोरिया में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाये और वे अभी अनुशासन आयोग के इस बारे में अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

एआईबीए के अध्यक्ष सीके वू ने कहा कि इस विवाद पर जल्द ही फैसला किया जाएगा. उन्होंने मुक्केबाज को कड़ी सजा दिए जाने के संकेत दिए. वू ने कहा, 'उसको (सरिता) कड़ी सजा दी जाएगी. अगर जीत कर विजेता बनना स्वीकार करते हो तो आपको पराजय को भी स्वीकार करना होगा. अगर प्रत्येक खिलाड़ी ऐसा करने लगा तो प्रतियोगिता क्या रह जाएगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि एशियाई खेलों में सरिता देवी 60 किग्रा भार वर्ग के अपने मुकाबले में फैसले संतुष्ट नहीं थी और उन्होंने गले में मेडल डालने के लिए झुकने से इनकार कर दिया था और उन्होंने मेडल लेकर सेमीफाइनल जीतने वाली मुक्केबाज पार्क जी ना के गले में डाल दिया था.

भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष संदीप जाजोडिया ने पिछले महीने एआईबीए से अनुरोध किया था कि सरिता का निलंबन समाप्त किया जाना चाहिए क्योंकि यह उसकी एक भावनात्मक प्रतिक्रिया थी और यह पूर्व नियोजित नहीं था.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement