पूर्व वर्ल्ड और एशियाई चैंपियन सरिता देवी (60 किग्रा) ने आज राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सरिता ने तमिलनाडु की मुथुलक्ष्मी को हराया.
एजेंसी के मुताबिक यह मुकाबला पहले दौर में ही रोकना पड़ा. सरिता अखिल भारतीय पुलिस की तरफ से प्रतियोगिता में भाग ले रही है. प्रेसीडेंट की कांस्य पदक विजेता असम की लवलिना बोर्गोहेन (69 किग्रा) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं है.
उन्होंने महाराष्ट्र की अलमास शेख को 5-0 से पराजित किया. रेलवे की मुक्केबाज शिक्षा (54 किग्रा) और पवित्रा (60 किग्रा) ने भी अंतिम आठ में जगह बनाई. पवित्रा ने बिहार की शिवानी भारती जबकि शिक्षा ने राजस्थान की ज्योति को 5-0 के समान अंतर से हराया.