scorecardresearch
 

पंजाब के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं सतनाम सिंह भामरा

सतनाम सिंह भामरा नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में प्रवेश पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. सतनाम को शुक्रवार को एनबीए ड्राफ्ट में शामिल किया गया. सतनाम को डालास मावेरिक्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है.

Advertisement
X
सतनाम सिंह भामरा
सतनाम सिंह भामरा

सतनाम सिंह भामरा नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) में प्रवेश पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. सतनाम को शुक्रवार को एनबीए ड्राफ्ट में शामिल किया गया. सतनाम को डालास मावेरिक्स टीम ने अपने साथ जोड़ा है.

Advertisement

पंजाब से एनबीए तक पहुंचे सतनाम
7 फीट 2 इंच लंबे सतनाम पंजाब के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं और अगले नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के सीजन में 60 अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ वो भी खेलते नजर आएंगे.

सिम भुल्लर हैं एनबीए में खेलने वाले पहले भारतीय
अप्रैल में सैक्रामेंटो किंग्स के लिए खेलने वाले गुरसिमरन 'सिम' भुल्लर एनबीए में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी हैं. 1980-81 में लीग में आने के बाद से मेवरिक्स ने अब तक तीन डिवीजन खिताब जीतने के साथ ही दो कॉन्फ्रेंस चैंपियनशिप और एक एनबीए चैंपियनशिप भी जीती है.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement