भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल पेशेवर स्क्वाश संघ (पीएसए) की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में फिर से अपने करियर की सर्वोच्च 15वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. घोषाल चार पायदान आगे बढ़कर 15वें स्थान पर पहुंचे हैं. इससे पहले वह पिछले साल मई में इस रैंकिंग पर काबिज हुए थे.
दीपिका पल्लीकल को भी हुआ फायदा
महेश मंगावकर और हरिंदरपाल संधू क्रमश: 52वें और 56वें स्थान पर हैं. पिछले महीने शादी के कारण टूर से ब्रेक लेने वाली दीपिका पल्लिकल महिला रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गयी है. उन्होंने फिर से अभ्यास शुरू कर दिया है और अब उसकी निगाहें टॉप टेन में जगह बनाने पर है. अनुभवी जोशना चिनप्पा 28वें स्थान पर हैं. इंटरनेशनल लेवल पर देखा जाए तो मिस्त्र की रानीम एल वेलिली ने मलेशिया की निकोल डेविड को शीर्ष स्थान से हटा दिया है. डेविड 2006 से अधिकतर समय नंबर एक पर काबिज रही हैं.
इनपुट: भाषा