स्थानीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को एक घंटे से भी कम समय तक चले मैच में मिस्र के मर्वन एल्शोरबैगी को हराकर जेएसडब्ल्यू इंडियन स्क्वाश सर्किट कोलकाता इंटरनेशनल का खिताब जीता.
सौरव घोषाल ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया और अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 11-7, 11-2, 11-7 से पराजित किया.
भारतीय खिलाड़ी को अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ी से बीच में कुछ अवसरों पर थोड़ा परेशानी हुई लेकिन एल्शोरबैगी ने शुरू में पिछड़ने के बाद निराशा में गलतियां की जिसका घोषाल ने पूरा फायदा उठाया.
इनपुटः भाषा