scorecardresearch
 

सौरव घोषाल ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश का खिताब जीता

स्थानीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को एक घंटे से भी कम समय तक चले मैच में मिस्र के मर्वन एल्शोरबैगी को हराकर जेएसडब्ल्यू इंडियन स्क्वाश सर्किट कोलकाता इंटरनेशनल का खिताब जीता.

Advertisement
X
सौरव घोषाल
सौरव घोषाल

स्थानीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को एक घंटे से भी कम समय तक चले मैच में मिस्र के मर्वन एल्शोरबैगी को हराकर जेएसडब्ल्यू इंडियन स्क्वाश सर्किट कोलकाता इंटरनेशनल का खिताब जीता.

Advertisement

सौरव घोषाल ने दर्शकों के अपार समर्थन के बीच शुरू से ही अच्छा खेल दिखाया और अपने प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 11-7, 11-2, 11-7 से पराजित किया.

भारतीय खिलाड़ी को अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ी से बीच में कुछ अवसरों पर थोड़ा परेशानी हुई लेकिन एल्शोरबैगी ने शुरू में पिछड़ने के बाद निराशा में गलतियां की जिसका घोषाल ने पूरा फायदा उठाया.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement