पूर्व फॉर्मूला वन चैम्पियन माइकल शुमाकर को स्विट्जरलैंड के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब उनका इलाज घर में जारी रहेगा. शुमाकर के परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी.
दिसंबर में स्की दुर्घटना में शुमाकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
फॉर्मूला वन से संन्यास ले चुके जर्मनी के इस स्टार रेसर के परिवार की प्रवक्ता ने घोषणा की कि उन्हें स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर के शीर्ष अस्पताल से हटाकर ग्लांड में उनके घर लाया गया है.
सेबीन केम ने कहा, ‘अब माइकल का रिहैबिलिटेशन उनके घर में होगा. उसे जो गंभीर चोटें लगी थी उसे देखते हुए उन्होंने पिछले हफ्तों और महीने में प्रगति की है.’ उन्होंने कहा, ‘अब भी हालांकि लंबी और मुश्किल राह सामने है.’