टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया फॉर्म में लौट आई है. शुक्रवार को दुबई में हुए मुकाबले में विराट ब्रिगेड ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस बड़ी जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं कायम हैं. अब भारतीय टीम अपने आखिरी मुकाबले में नामीबिया का सामना करेगी.
मैच समाप्ति के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर विराट ब्रिगेड से मुलाकात की. दअसल, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से मिलने की ख्वाहिश जताई थी. ऐसे में भारतीय टीम ने खेल भावना का परिचय देते हुए स्कॉटिश खिलाड़ियों की यह मांग पूरी की.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्कॉटिश प्लेयर्स को भारतीय खिलाड़ी टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एमएस धोनी, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा जैसे सभी भारतीय सितारों को देखा जा सकता है.
बीसीसीआई ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, 'क्रिकेट की भावना अपने चरम पर थी. स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाने की इच्छा व्यक्त की और हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें घर जैसा महसूस कराया.'
ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर सिमट गई. जॉर्ज मुन्सी ने 24 और माइकल लीस्क ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत ने दो और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट हासिल किया.
जवाब में भारत ने 6.3 ओवरों में दो विकेट पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया. केएल राहुल ने 19 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की बदौलत 50 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा.