रेड बुल टीम के जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने रविवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर आयोजित इंडियन ग्रां प्री की मेन रेस जीत ली है. इंडियन ग्रां प्री में वेटल की यह हैट्रिक है. इस जीत के साथ वेटल ने 2013 का फार्मूला वन खिताब भी अपने नाम कर लिया है. यह उनका चौथा विश्व खिताब है.
मर्सडीज टीम के जर्मन ड्राइवर निको रोसबर्ग दूसरे स्थान पर रहे, जबकि लोटस टीम के रोमन ग्रोसजीन ने तीसरा स्थान हासिल किया. वेटल की जीत के साथ रेड बुल टीम ने कंस्ट्रक्टर्स खिताब पर भी कब्जा जमा लिया है. रेड बुल टीम ने चौथी बार यह खिताब जीता है.
भारत में चैंपियन बनना बेहद खास
लगातार चौथी बार फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप जीतने के बाद सेबेस्टियन वेटल ने रविवार को कहा कि भारत में विश्व खिताब जीतना उनके लिए बेहद खास है.
वेटल ने रेस के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत विश्व चैम्पियनशिप जीतने के लिए बेहद खास स्थान है. ब्राजील में बीते साल विश्व खिताब जीतना भी खास था. आज की रेस बहुत रोमांचक थी. यह स्थान काफी कुछ सिखाता है.’
वेटल ने 2011 में इंडियन ग्रां प्री के पहले सीजन और 2012 में दूसरे सीजन में पोल पोजीशन के बाद खिताब जीता था. उनके लिए हर बार एक समान अनुभव रहा है और लगातार तीन जीत के बाद वह भारत में काफी लोकप्रिय हो गए हैं.
अब उनकी गिनती छह बार के चैम्पियन और हमवतन माइकल शूमाकर, फेंजियो और एलन प्रॉस्ट जैसे ड्राइवरों में होने लगी है. इस सवाल पर वेटल ने कहा, ‘यह तो मैं नहीं कह सकता क्योंकि जो कुछ मैंने किया है, उस पर सोच-विचार के लिहाज से मेरी उम्र कम है. जब मैं रिटायर हो जाऊंगा तब इस पर सोचूंगा. लोग भले ही उस समय मेरे बारे में नहीं सोचें, लेकिन मैं इस पल को जरूर याद दिलाऊंगा.’
जीत का जश्न मनाने के लिए पड़ी फटकार
लगातार तीसरी इंडियन ग्रां प्री और चौथा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के बाद अति उत्साह में अपनी कार को दर्शकों के सामने गोल घुमाने के लिए सेबेस्टियन वेटल को एफआईए ने फटकार लगाई है. जबकि टीम रेडबुल को 25000 यूरो जुर्माना भरना पड़ा है.
वेटल ने जीत के बाद कार पार्किंग में ले जाने की बजाय दर्शकों के सामने गोल घुमायी और फिर जमीन पर लेटकर उसे सलाम किया. एफआईए ने बाद में एक बयान में कहा, ‘वेटल को एफआईए नियमों की धारा 43.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. वह रेस के बाद गाड़ी को सीधे पार्किंग में नहीं ले गए, जो जरूरी है.
विशेष परिस्थितयों के तहत एफआईए ने ड्राइवर का स्पष्टीकरण मान तो लिया, लेकिन टीम उसे कार सीधे पार्किंग तक ले जाने के लिए तैयार करने में नाकाम रही.’ इससे पहले वेटल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘टीम इंजीनियर ने रेस के बाद मुझे कार पार्किंग में ले जाने को कहा लेकिन मैंने उसे अनसुना कर दिया. मैं दर्शकों के लिए यह करतब करना चाहता था.’ वहीं रेडबुल के टीम प्रिंसिपल क्रिस्टियन होर्नर ने वेटल का बचाव करते हुए कहा कि यह भावनाओं में बहकर किया गया काम है और इसके लिए उसे सजा नहीं मिलनी चाहिए.