scorecardresearch
 

बाहर ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को भी मिलेंगे एक्सेस पास

राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के बीच सरकार उन सुरक्षाकर्मियों को भी एक्सेस कार्ड जारी करने विचार कर रही है, जो स्टेडियम से कुछ दूर तैनात रहेंगे लेकिन सुरक्षा संबंधी तलाशी और मेटल डिटेक्टर संभालने जैसे कार्य करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा के बीच सरकार उन सुरक्षाकर्मियों को भी एक्सेस कार्ड जारी करने विचार कर रही है, जो स्टेडियम से कुछ दूर तैनात रहेंगे लेकिन सुरक्षा संबंधी तलाशी और मेटल डिटेक्टर संभालने जैसे कार्य करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए धन की अतिरिक्त आवश्यकता, दिल्ली पुलिस द्वारा अतिरिक्त एक्सेस पास की मांग जैसे तमाम मुद्दों की नियमित समीक्षा हो रही है.

उन्होंने बताया कि एक्सेस कार्ड राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति जारी कर रही है. हमें पता करना होगा कि ऐसे कितने लोग हैं, ‘‘ जो परदे के पीछे रहकर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.’ सूत्रों के मुताबिक कई सुरक्षाकर्मी ऐसे होंगे, जिन्हें तलाशी के काम पर लगाया जाएगा और जिनके जिम्मे एक्सरे मशीनें होंगी और ये लोग स्टेडियम से सौ मीटर या उससे अधिक की दूरी पर तैनात रहेंगे.
इन सुरक्षाकर्मियों की सही संख्या का आकलन कर उन्हें भी पास दिये जाने पर विचार किया जा रहा है क्योंकि उन्हें भी भीतर जाने के लिए ‘एक्सेस पास’ की जरूरत होगी, जिसे मशीन में डालने के बाद ही वे निर्धारित गंतव्य तक जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement