scorecardresearch
 

सीमा पूनिया ने चक्काफेंक फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया, कृष्णा चूकी

भारत की सीमा पूनिया ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया जबकि दिल्ली खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया नाकाम रही.

Advertisement
X
कॉमनवेल्थ गेम्स 2014
कॉमनवेल्थ गेम्स 2014

भारत की सीमा पूनिया ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की चक्काफेंक स्पर्धा के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई कर लिया जबकि दिल्ली खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया नाकाम रही.

Advertisement

सीमा ने अपने तीसरे प्रयास में 58.44 मीटर का थ्रो फेंककर 57 मीटर के क्वालीफिकेशन मार्क को पार किया.

ऑस्ट्रेलिया की डैनी सैमुअल्स 64.53 मीटर का थ्रो फेंककर ग्रुप ए के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष रही. इस ग्रुप से पांच खिलाड़ियों ने फाइनल्स के लिये क्वालीफाई किया जबकि कृष्णा पूनिया 16 खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर रही.

पहले दो प्रयास नाकाम रहने के बाद पूनिया ने तीसरे और आखिरी प्रयास में 51.36 मीटर का थ्रो फेका जो क्वालीफिकेशन मार्क से काफी पीछे था. फाइनल शुक्रवार को खेला जायेगा.

Advertisement
Advertisement