सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले नौवें भारतीय खिलाड़ी बन गये. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के दूसरे मैच में यह उपलब्धि हासिल की. दिल्ली के इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने मैच शुरू होने से पहले तक 50.89 की औसत से 8448 रन बनाये हैं और उनका स्ट्राइक रेट 82.45 है.
उन्होंने पिछले 12 साल के अपने करियर में 23 शतक लगाये हैं. इनमें दो तिहरे और चार दोहरे शतक शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च 2008 में चेन्नई में उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 319 रन बनाया था.
सहवाग से पहले जिन अन्य भारतीयों ने 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं उनके नाम इस प्रकार हैं:
1. सचिन तेंदुलकरः 191 टेस्ट
2. राहुल द्रविड़ः 164 टेस्ट
3. वीवीएस लक्ष्मणः 134 टेस्ट
4. अनिल कुंबलेः 132 टेस्ट
5. कपिल देवः 131 टेस्ट
6. सुनील गावस्करः 125 टेस्ट
7. दिलीप वेंगसरकरः 116 टेस्ट और
8. सौरव गांगुलीः 113 टेस्ट.