scorecardresearch
 

सहवाग, गंभीर की जोड़ी ने दिलाई दिल्ली को जीत

भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में लगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर से मिली शानदार शुरुआत के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी (उत्तर क्षेत्र) के अपने पहले मैच में हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हराया.

Advertisement
X

भारतीय टीम में वापसी की कोशिशों में लगे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर से मिली शानदार शुरुआत के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी (उत्तर क्षेत्र) के अपने पहले मैच में हिमाचल प्रदेश को छह विकेट से हराया.

Advertisement

दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देकर उसे छह विकेट पर 134 रन ही बनाने दिए. उसकी तरफ से कप्तान पारस डोगरा ने सर्वाधिक नाबाद 40 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 41 गेंद खर्च की और एक चौका, एक छक्का लगाया. उनके अलावा निखिल गंगआ ने 29, रिषि धवन ने 27 और प्रशांत चोपड़ा ने 24 रन बनाए.

दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट लिए. दिल्ली ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की. सहवाग ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए जबकि कप्तान गंभीर ने 40 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल हैं.

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 82 रन जोड़े. आखिर में मिलिंद कुमार ने 13 गेंद पर नाबाद 22 और रजत भाटिया ने नाबाद 13 रन बनाए. हिमाचल की तरफ से बिपुल शर्मा ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए. दिल्ली को इस जीत से चार अंक मिले.

Advertisement
Advertisement