क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम उन खेल सितारों में शामिल हैं जो देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की ‘यूनिटी’ मैराथन में हिस्सा लेंगे और इसका प्रचार करेंगे.
यह अर्धसैनिक बल इस साल अपनी स्थापना के 75 साल का जश्न मना रहा है और इस दौरान 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘रन फार यूनिटी’ हाफ मैराथन का आयोजन करेगा.
केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल की स्थापना 1939 में हुई थी और यह नक्सल विरोधी अभियान के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा बल है जिससे सिर पर आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी भी है.