जापान की अग्रणी घड़ी निर्माता कंपनी सीको को नई दिल्ली में होने वाली 29 नवंबर को होने वाली हाफ मैराथन प्रतियोगिता का टाइमिंग पार्टनर बनाया गया.
हाफ मैराथन के आयोजक प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक सिंह ने कहा, ‘बीते वर्षों में सीको कई महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में साझेदार रहा है. अपनी इस भागीदारी की वजह से सीको ने शानदार ख्याति अर्जित की है.’
उन्होंने कहा, ‘मुंबई मैराथन-2015 और वर्ल्ड 10के-2015 बंगलुरु प्रतियोगिताओं के साथ जुड़ने के बाद अब हम दिल्ली में उनका (सीको का) स्वागत कर खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें खुशी है कि कंपनी भारत की तीन खेल प्रतियोगिताओं में हमारी साझीदार है.’