टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि आईपीएल को टेस्ट क्रिकेट और साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में गेंदबाजों का चयन करते समय पैमाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इनमें अलग कौशल की जरूरत होती है.
टीम इंडिया की ओर से 311 टेस्ट और 282 वनडे विकेट चटकाने वाले 37 साल के जहीर खान ने कहा कि टेस्ट सीरीज के लिए गेंदबाजों का चयन हालात और विरोधी के अनुसार किया जाना चाहिए.
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से अपने अंतिम आईपीएल सत्र में खेल रहे जहीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टी20 एकदिवसीय मैचों से बिलकुल अलग है और एकदिवसीय फॉर्मेट टेस्ट मैचों से. मुझे लगता है कि जब आप टी20 में खिलाड़ियों को परखते हैं तो यह केवल टी20 प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए.’
भारत के सबसे सफल रिवर्स स्विंग गेंदबाजों में से एक जहीर ने कहा कि टी20 में चार ओवर फेंकना टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 18 ओवर फेंकने से बिलकुल अलग है. वर्ल्ड टी20 में आशीष नेहरा ने शानदार प्रदर्शन किया और जहीर ने कहा कि नई गेंद के अपने पूर्व जोड़ीदार के प्रदर्शन से वह ट्रेनिंग जारी रखने के लिए प्रेरित हुए.
नेहरा को 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए देखने के बावजूद हालांकि जहीर को अपने संन्यास के फैसले पर खेद नहीं है.