सचिन तेंदुलकर के संन्यास को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सचिन के संन्यास की ओर इशारा करते हुए कहा कि चयनकर्ताओं को इस दिग्गज बल्लेबाज से उसकी भविष्य की योजना पर बातचीत करनी चाहिए.
गावस्कर ने कहा कि तेंदुलकर लंबे समय से खेल रहे हैं और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ समय से उनके रन कम आ रहे हैं जो आलोचकों को सवाल उठाने का मौका देता है. गावस्कर ने कहा कि अंत में फैसला सेलेक्टर्स को ही लेना है. मैं सोचता हूं कि सेलेक्टर सचिन से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में बात करेंगे और फैसला लेंगे.
गावस्कर का मानना है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की स्पिन की अनुकूल पिच की मांग उनकी टीम पर ही भारी पड़ गई और भारतीय टीम मुश्किल स्थिति में है जिसका सामना धीमी घरेलू पिचों पर सामान्यत: उसे नहीं करना पड़ता. उन्होंने कहा, 'मैं कहता आया हूं कि अगर बल्लेबाज फायदा उठाने में नाकाम रहे तो स्पिन लेती पिच की मांग आप पर ही भारी पड़ सकती है. इस टेस्ट में ऐसा ही हो रहा है. भारत अजीब स्थिति में है. इस तरह की चीजें सामान्यत: मेहमान टीमों के साथ होती है लेकिन अब घरेलू टीम को इसका सामना करना पड़ रहा है.'
गावस्कर ने कहा, 'हालांकि अब भी भारत के लिए सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. अगर वे 170 रन से अधिक का लक्ष्य देते हैं तो इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में इतने रन बनाना आसान नहीं होगा.