पाकिस्तान के साथ रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले तीसरे वनडे मैच से एक दिन पहले शनिवार को टीम इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं विक्रम राठौर और सबा करीम से मुलाकात की.
इस मुलाकात में चयनकर्ताओं की न सिर्फ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से लम्बी गुफ्तगू हुई बल्कि खिलाड़ियों के अभ्यास पर भी गौर फरमाया गया. उल्लेखनीय है कि रविवार को मैच की समाप्ति के बाद चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन करेंगे.
अभ्यास सत्र के इतर राठौर ने धोनी के साथ लम्बी चर्चा की. वर्ष 2011 में इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है और धोनी पर इसका जबरदस्त दबाव है.
दोनों चयनकर्ताओं ने सहवाग से दिन में दो बार एक-एक कर बातचीत की. सहवाग जब बैटिंग प्रैक्टिस के लिए गए तो उन्होंने राठौर और सबा के साथ 10 मिनट भी बिताए.
सहवाग बीती पांच पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं जबकि सचिन तेंदुलकर जैसे सीनियर खिलाड़ी के वनडे मैचों से संन्यास लेने के बाद उनसे जिम्मेदारीभरी बल्लेबाजी की आस की जा रही थी. अभ्यास सत्र में युवराज सिंह शामिल नहीं हुए. टीम मैनेजमेंट ने इसका कारण साफ नहीं किया. कप्तान ने इस सम्बंध में कुछ नहीं कहा.
कोटला में भारत की साख दांव पर होगी. हालांकि सीरीज उसके हाथ से निकल चुकी है लेकिन वह अपना सूपड़ा साफ होने से बचना चाहेगी क्योंकि पाकिस्तान के साथ किसी द्विपक्षीय सीरीज में अब तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है.
इंग्लैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को ही टीम का चयन होना है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को चमकदार खेल दिखाना होगा. खासतौर पर शीर्ष क्रम पर सहवाग और गौतम गम्भीर तथा मध्य क्रम में सुरेश रैना को अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.