scorecardresearch
 

विंबल्डन में सेल्फी स्टिक नहीं ले जा सकेंगे दर्शक

ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले एकमात्र ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबल्डन के आयोजकों ने इस वर्ष से टूर्नामेंट में दर्शकों पर सेल्फी स्टिक के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
सेल्फी स्टिक से फोटो क्लिक करता जोड़ा
सेल्फी स्टिक से फोटो क्लिक करता जोड़ा

ग्रास कोर्ट पर खेले जाने वाले एकमात्र ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबल्डन के आयोजकों ने इस वर्ष से टूर्नामेंट में दर्शकों पर सेल्फी स्टिक के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने कहा है कि इस वर्ष से ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के दौरान मैच देखने आए दर्शकों को सेल्फी स्टिक ले जाने पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

क्लब ने टिकट खरीदने वालों के लिए जारी निर्देश में कहा है, 'कई और खेल प्रतियोगिताओं , मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ही तरह विंबल्डन चैम्पियनशिप में भी मैदान पर सेल्फी स्टिक ले जाना प्रतिबंधित है.' हाल ही में कई अन्य खेलों में भी इस किस्म का फैसला लिया गया है. फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने भी दर्शकों के मैदान पर सेल्फी स्टिक लाने को प्रतिबंधित कर दिया था.

सेल्फी स्टिक दरअसल एक मेटल की छड़ी होती है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में फिट करते हैं ताकि बेहतर एंगल से सेल्फी खींची जा सके. हालांकि इस फैसले के बाद कई सेल्फी प्रेमियों को मायूसी हुई होगी लेकिन विंबल्डन के आयोजकों ने इसे सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम बताया है.

Advertisement
Advertisement