पिछले 24 सालों से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देश की अपेक्षाओं का भार अपने कंधों पर उठाया है. सचिन ने उन पर उठे हर सवाल का जवाब अपने बल्ले से दिया है. बल्ले के इस बलवान को इंडिया टुडे ग्रुप कर रहा है सलाम. सलाम सचिन! आप भी दे सकते हैं अपना पैगाम.