scorecardresearch
 

सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा: धोनी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ियों को सीख देनी चाहिए. इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज और अब पाकिस्तान के हाथों वनडे सीरीज में हार से भारत का अपनी सरजमीं पर विजयी बने रहने का रिकॉर्ड भी टूट गया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि भारतीय टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ियों को सीख देनी चाहिए. इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज और अब पाकिस्तान के हाथों वनडे सीरीज में हार से भारत का अपनी सरजमीं पर विजयी बने रहने का रिकॉर्ड भी टूट गया.

Advertisement

धोनी ने कहा, 'जब आप बदलाव के दौर से गुजरते हो तो तब आप चाहते हो कि आपके सीनियर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके युवा खिलाड़ियों को सिखाने में मदद करें. दो-तीन विकेट गिरने पर कोई ऐसा होना चाहिए जो दबाव झेले और पारी को संवारने का काम करे.'

जीतना है तो बेहतर खेलें बल्लेबाज

कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 6 जनवरी को फिरोजशाह कोटला में होने वाले तीसरे और आखिर एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारतीय कप्तान ने कहा, 'यदि वे अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो युवाओं पर दबाव बढ़ेगा. धोनी ने कहा, 'हार के बाद खिलाड़ी दुखी थे. आपको शांतचित बने रहकर सोचना होगा कि आगे क्या करने की जरूरत है.

हम टीम के तौर पर हारे

धोनी ने कहा कि हार का उचित कारण बता पाना मुश्किल है. आप आकर सीधे खिलाड़ियों पर दोष नहीं मढ़ सकते. आखिर में हम टीम हैं और हम टीम के तौर पर हारे हैं. इकाई के रूप में आपको हार स्वीकार करनी होगी. यह चुनौती है कि केवल एक व्यक्ति यहां आ सकता है और मैं उनकी अगुवाई करता हूं. मैंने पिछली बार भी कहा था मुझे पंचिंग बैग (आलोचना सहना) बनना अच्छा लगता है.

Advertisement
Advertisement