scorecardresearch
 

ब्लाटर-प्लातिनी पर लग सकता है 7 साल का बैन

फीफा के निलंबित अध्यक्ष सेप ब्लाटर (79) और उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी (60) को अगर दोषी पाया गया तो उनपर सात साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है. ब्लाटर ने 2011 में एक दशक पहले किए गए काम के लिए प्लातिनी को 20 लाख डॉलर का भुगतान किया जिसका कोई लिखिति कॉन्ट्रैक्ट डॉक्यूमेंट नहीं है.

Advertisement
X
सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी
सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी

फीफा के निलंबित अध्यक्ष सेप ब्लाटर (79) और उपाध्यक्ष माइकल प्लातिनी (60) को अगर दोषी पाया गया तो उनपर सात साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

Advertisement

इन दोनों को सात नवंबर को 90 दिन के लिए निलंबित किया गया था जब स्विस जांचकर्ताओं ने सेप ब्लाटर के खिलाफ ‘आपराधिक कुप्रबंधन’ की जांच शुरू की थी. ब्लाटर ने 2011 में एक दशक पहले किए गए काम के लिए माइकल प्लातिनी को 20 लाख डॉलर का भुगतान किया था. इस भुगतान को लेकर कोई लिखिति कॉन्ट्रैक्ट डॉक्यूमेंट नहीं था.

निलंबन से एक ओर प्लातिनी की फरवरी में फीफा अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने की उम्मीदों को झटका लगा है वहीं दूसरी ओर वो फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में पांच तय उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार भी नहीं कर सकेंगे.

ये दोनों इस निलंबन के खिलाफ अपीली पैनल भी गए थे जिसने उनकी अपील को खारिज कर दिया. स्विट्जरलैंड की पुलिस अब इस आपराधिक जांच पर आगे की कार्रवाई कर रही है. जांच का नतीजा क्रिसमस तक आने की उम्मीद है.

Advertisement

‘मुझे लगा मैं मरने वाला हूं’
इस बीच सेप ब्लाटर ने कहा कि हाल में स्वास्थ्य बिगड़ने के दौरान उन्हें डर था कि वह मरने वाले हैं. फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था में फैले भ्रष्टाचार के मामले की जांच के सिलसिले में 90 दिन के लिए प्रतिबंधित किए गए 79 साल के ब्लाटर को अधिक तनाव के बाद इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

ब्लाटर ने स्विट्जरलैंड के प्रसारक आरटीएस को बुधवार को प्रसारित किए जाने वाले साक्षात्कार में कहा, ‘मैं मरने के करीब था. मैं गीत गा रही परियों और आग जला रहे शैतान के बीच था लेकिन अंत में गीत गाने वाली परियों ने बाजी मार ली.’

उन्होंने कहा, ‘काफी दबाव था. एक समय शरीर भी ना कह देता है, बस बहुत हो चुका. लेकिन अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हो तो आप इसका सामना कर सकते हो.’

Advertisement
Advertisement