scorecardresearch
 

सर्बिया की पूर्व नंबर टेनिस खिलाड़ी इवानोविच ने अचानक लिया संन्यास

सर्बिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने अचानक टेनिस से संन्यास लेकर खेल प्रेमियों को चौंका दिया. इवानोविच ने फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने बताया कि यह फेसला उनके लिए बेहद मुश्किल था.

Advertisement
X
एना इवानोविच
एना इवानोविच

Advertisement

सर्बिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने अचानक टेनिस से संन्यास लेकर खेल प्रेमियों को चौंका दिया. इवानोविच ने फेसबुक पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने बताया कि यह फेसला उनके लिए बेहद मुश्किल था.

एना इवानोविच ने लिया संन्यास
इवानोविच ने अपने फेसबुक पर जारी एक वीडियो में कहा कि आपको इंटरनेशनल टेनिस खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर भी मजबूत होना पड़ता है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं पहले की तरह अब मजबूत नहीं हूं. पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इवानोविच ने कहा कि लगातार होती इंजरी से मैं काफी परेशान हूं. अब मुझे लगता है कि ये समय संन्यास के लिए सही है. इवानोविच का करियर लगातार चोट से बाधित रहा है. इवानोविच ने साल 2008 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

फैंस को धन्यवाद दिया
इवानोविच ने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं अपने फैंस को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरा हौसला बढ़ाया. इवानोविच ने हाल ही में जर्मन फुटबॉलर बास्टियन श्वेनस्टाइगर से शादी की थी. बहरहाल टेनिस कोर्ट पर खेल प्रेमियों को एना इवानोविच की कमी खलती रहेगी.

Advertisement
Advertisement